By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2017
इलाहाबाद। इलाहाबाद के गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव में रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (गंगापार) मुन्ना लाल ने बताया कि रविवार देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई जिसमें एक दंपति (मक्खन लाल और उनकी पत्नी) और उनकी दो बेटियां- 22 वर्षीय वंदना और 17 वर्षीय निशी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।