राजस्थान में भूमि विवाद के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2017

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई थाना इलाके में आज भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में हुई गोलीबारी से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चौदह अन्य घायल हो गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवर लाल मीणा ने बताया कि संघर्ष में चार लोगों की मौत हुई है। घायलों को भरतपुर और जयपुर अस्पताल भेजा गया है। घायलों में दो की हालत नाजुक बतायी जाती है।

 

उन्होंने बताया कि संघर्ष उस समय हुआ जब भूमि के वैध दस्तावेज तथा अपने कुछ साथियों के साथ एक व्यक्ति जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा। इसी दौरान भूमि पर कब्जा किये दूसरे पक्ष के लोगों ने हथियारों से हमला कर दिया।

 

प्रमुख खबरें

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक