By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2017
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई थाना इलाके में आज भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में हुई गोलीबारी से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चौदह अन्य घायल हो गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवर लाल मीणा ने बताया कि संघर्ष में चार लोगों की मौत हुई है। घायलों को भरतपुर और जयपुर अस्पताल भेजा गया है। घायलों में दो की हालत नाजुक बतायी जाती है।
उन्होंने बताया कि संघर्ष उस समय हुआ जब भूमि के वैध दस्तावेज तथा अपने कुछ साथियों के साथ एक व्यक्ति जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा। इसी दौरान भूमि पर कब्जा किये दूसरे पक्ष के लोगों ने हथियारों से हमला कर दिया।