मध्यप्रदेश के हरदा में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2024

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो भाईयों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात को जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर टिमरनी क्षेत्र में उरा और खिड़कीवाला गांवों के बीच हुई।

पुलिस उपमंडल अधिकारी आकंझा तलैया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गौतम कौशल (21), उनके भाई प्रीतम (19), जुनैद खान (18) और यशराज मंडलेकर (19) मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरदा की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि तभी विपरीत दिशा से आ रहा खाद से भरा एक ट्रक दोपहिया वाहन से टकराकर पलट गया। उन्होंने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया। मृतक भाइयों के चाचा राजेश कौशल ने बताया कि दोनों भाई अपने परिजनों को बताए बिना किसी काम से टिमरनी से हरदा शहर चले गए थे। जिला अस्पताल के डॉ. मोहम्मद इरफान ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

भारतीय टीम के बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन, न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचों पारियों में रही विफल

Nigeria में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए 29 किशोरों को मिल सकती है मौत की सजा

दिवाली याद दिलाती है कि दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकियों ने देश को समृद्ध बनाया है: Blinken

पृथ्वी शॉ जैसा होगा हाल... ऑस्ट्रेलियाई कोच नील डीकोस्टा ने इस खिलाड़ियों को लेकर सिलेक्टर्स को चेताया