गुजरात: बस और वैन में जोरदार टक्कर, चार की मौत; दो घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2022

सुरेंद्रनगर (गुजरात)।गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में लिंबडी के पास वैन और बस के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोगगंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: अपने तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर बर्लिन पहुंचे PM मोदी, जर्मनी के चांसलर से आज करेंगे मुलाकात

लिंबडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छह लोग विवाह समारोह में शामिल होने के लिए राजकोट से राजस्थान जा रहे थे तभी, राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर कटारिया गांव के पास देर रात ढाई बजे उनकी वैन विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि टक्कर में वैन सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी। ये लोग राजकोट के रहने वाले थे। उन्होंने बताया, ‘‘ घायलों को लिंबडी के एक अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

बेटे की हत्या के दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा

JDU ने फिर किया साफ, NDA में सबकुछ ठीक, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार चुनाव

मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, अनेक जगह घना कोहरा छाया रहा