काबुल मतदान पंजीकरण केंद्र के बाहर आत्मघाती हमले में 31 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2018

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मतदाता पंजीकरण केंद्र के बाहर एकत्रित लोगों के बीच आत्मघाती हमले में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 54 लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरुह ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने पूर्व में चार लोगों की मौत और 15 घायलों की सूचना दी थी। तालिबान ने हमले में संलिप्तता से इंकार किया है । इससे लगता है है कि इसमें इस्लामिक स्टेट से संबद्ध गुट का हाथ हो सकता है। 

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी