मेक्सिको की जेल में दंगे में चार की मौत, 21 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2017

मेक्सिको सिटी। उत्तरी मेक्सिको के एक जेल में कैदियों ने मनोरोग चिकित्सा एवं चिकित्सा ब्लॉक में दंगा किया, फिर वह जेल के दवाखाने में घुस गए जहां उन्होंने अधिक मात्रा में ड्रग लीं जिससे उनमें से चार कैदियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नेवो लियोन राज्य सरकार के बुधवार के बयान के अनुसार दंगे में एक गार्ड समेत 21 कैदी घायल हो गये। कैडेरीटा के जेल में घटनाक्रम इस सप्ताह की शुरूआत में प्रारंभ हुआ जब प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी को रोकने के लिए एक्स-रे मशीन से आगंतुकों की जांच करने संबंधी एक नये कार्यक्रम का कैदियों ने विरोध करना शुरू किया।

 

राज्य के सुरक्षा प्रवक्ता एल्डो फास्की ने मंगलवार को बताया कि मनोचिकित्सा ब्लॉक के 56 कैदियों करीब 200 सेल और सामान जला दिये। कुछ कैदी जेल के दवाखाने में घुस गए जहां उन्होंने भारी मात्रा में दवाओं का सेवन किया जिसके चलते उनमें से चार की मौत हो गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चारों की मौत दवाओं के अधिक सेवन से ही हई है। स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक उनमें से तीन कैदियों के शव झुलसे हुये थे और ऐसा हो सकता है कि उनकी मौत आग की चपेट में आने से हुई हो।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी