केरल में सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति समेत चार की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2024

केरल के पथनमथिट्टा जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस से रविवार सुबह एक कार टकरा गई जिससे कार सवार नवविवाहित दंपति सहित परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे पुनालुर-मुवत्तुपुझा राज्य राजमार्ग पर हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार के यात्रियों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाल लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार बस से टकरा गई। बस तेलंगाना से सबरीमला तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी और बस में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पिछले महीने शादी करने वाले नवविवाहित दंपति मलेशिया से हनीमून मनाकर घर लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पीड़ितों के घर से मात्र 10 किलोमीटर दूर हुई। मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

साल 2025 में राहु-केतु बदल रहे अपनी चाल, ये 3 राशियां होगी मालामाल

Atul Subhash Case । अतुल की पत्नी निकिता, सास-साले को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

छत्तीसगढ़: कांकेर जिले में बारूदी सुरंग निष्क्रिय करते समय बीएसएफ जवान घायल

पत्नी की गला रेत करहत्या करके पति फरार, पुलिस तलाश में जुटी