गुजरात के भरूच में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत, दो लापता

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2025

गुजरात के भरूच में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत, दो लापता

गुजरात के भरूच जिले में डूबने की पांच अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को होली के अवसर पर पांच गांवों में नर्मदा नदी, नहरों और झीलों में नहाते समय छह लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। भरूच अग्निशमन अधिकारी चिराग गढ़वी ने बताया कि चार लोगों के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि दो अब भी लापता हैं।

उन्होंने बताया कि डूबने की घटनाएं समानी, दयादरा, राहदपोर, मकतमपुर और केलोद गांवों से सामने आई हैं। गढ़वी ने बताया कि मकतमपुर और कालोद गांव में नर्मदा में लापता दो युवकों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि नांदेलाव गांव में सात और 11 साल के दो बच्चे झील में डूब गए। सात साल के बच्चे का शव शुक्रवार को निकाला गया, जबकि दूसरे का शव शनिवार को मिला।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में समानी के पास नहर में एक युवक डूब गया। दमकल विभाग की टीम ने अभियान चलाकर उसका शव बरामद कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि राहदपुर में एक अन्य युवक नहर में डूब गया।

प्रमुख खबरें

Pakistan पर भारत ने कर दिए 3 बड़े हमले, चीन अचानक मोदी का नाम लेकर झूम उठा

Pakistan पर भारत ने कर दिए 3 बड़े हमले, चीन अचानक मोदी का नाम लेकर झूम उठा

कर्नाटक विधानसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव, BJP का वॉकआउट

बिहार में कांग्रेस का दलित कार्ड! जानें अखिलेश प्रसाद को हटाकर राजेश कुमार को क्यों बनाया प्रदेश अध्यक्ष

भगत सिंह के लिए जब लड़ गए थे मोहम्मद अली जिन्ना | Matrubhoomi