Goa में चार दिवसीय Carnival Festival 10 फरवरी से होगा शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2024

पणजी। चार दिवसीय गोवा कार्निवल 10 फरवरी को पणजी में ‘फ्लोट परेड’ के साथ शुरू होगा। राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खौंते ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पर्यटन विभाग की अधिकार प्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता के बाद संवाददाताओं से बातचीत में खौंते ने कहा कि ‘कार्निवल फ्लोट परेड’ 10 फरवरी को पणजी से शुरू होगी और आने वाले दिनों में अन्य शहरों से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि कार्निवल के लिए एक उद्घाटन कार्यक्रम नौ फरवरी कोपोरवोरिम में आयोजित किया जाएगा। खौंते ने बताया दी कि पणजी के बाद 11 फरवरी को मडगांव में, 12 फरवरी को वास्को में और 13 फरवरी को मापुसा में ‘फ्लोट परेड’ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा, परेड 18 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। हम जल्द ही कार्यक्रम के कैलेंडर की घोषणा करेंगे।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के नए सीएम पर दिल्ली में मंथन, अमित शाह के साथ शिंदे, फडणवीस और पवार की बैठक

अगर आपके पास भी हैं दो PAN Card तो हो जाएं सावधान, लग सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरी जानकारी

अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करना बांग्लादेश की जिम्मेदारी, संसद में विदेश मंत्रालय का बयान

OTP मामले पर TRAI का नया नियम 1 दिसंबर से होगा लागू, मैसेज ट्रैकिंग में मिलेगी मदद