By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2017
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने नक्सली हमले में मारे गये राज्य के चार सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की आज घोषणा की। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गये थे, जिसमें इस राज्य के ये चार जवान भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने एम पद्मनाभन, एन सेंथिल कुमार, एन थिरमुरगन और पी अजगुपंडी की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने शहीद हुए सीआरपीएफ के चार जवानों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की राशि देने का निर्देश दिया है।’’