पंजाब में हवाला लेन-देन, हथियार तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2025

पंजाब पुलिस ने हवाला लेन-देन और हथियार तस्करी के आरोप में चंडीगढ़ में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा, अवैध हथियार और हवाला नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं।

यादव के अनुसार, आरोपियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ बाबा, हरदीप सिंह, राजबीर सिंह उर्फ गुल्लू और अर्सल सिंह उर्फ रसाल सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से चार ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल, पांच मैगजीन और 3.05 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अमृतसर के घरिंडा थाना में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सीमा पार तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Chhorii 2 Movie Review: नुसरत भरूचा और सोहा अली खान ने दिल दहला देने वाली डरावनी कृति पेश की

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने की मोदी सरकार की तारीफ, कही बड़ी बात

50 वर्षों में पहली बार, 6,700 से ज्यादा सिख पहुंचे पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में फिर शुरू हुआ एनकाउंटर, सेना की कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर