सीबीआई ने बैंकों के समूह से कथित रूप से 2240 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने के लिए सूर्य विनायक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चार निदेशकों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि संजय जैन, राजीव जैन, रोहित चौधरी और संजीव अग्रवाल को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोप है कि चारों आरोपियों ने बैंक से मिले ऋण का निर्धारित कार्य से इतर इस्तेमाल करने के लिए 100 से अधिक मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल किया।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि कंपनी और मुखौटा कंपनियों का कोई वास्तविक व्यापारिक लेनदेन नहीं था। पीएनबी ने आरोप लगाया कि कंपनी ने 2240 करोड़ रूपये का अन्यत्र इस्तेमाल किया जिससे बैंक समूह को नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि 300 करोड़ रूपये से अधिक की कार्यशील पूंजी भी कथित तौर पर विदेश में स्थापित छह कंपनियों को स्थानांतरित कर दी गई। आरोपियों को आज पटियाला हाउस अदालत में पेश किया जाएगा।