सेक्सटॉर्शन में लिप्त साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के चार आरोपी गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2025

सेक्सटॉर्शन  में लिप्त साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के चार आरोपी गिरफ्तार

सेक्सटॉर्शन में लिप्त साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक शिकायत पर कार्रवाई की जिसमें पीड़ित ने कहा था कि साइबर जालसाजों ने फर्जी अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उससे कथित तौर पर 1.2 लाख रुपये की ठगी की।

गुरुग्राम साइबर पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान के सीकर से चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर कथित तौर पर साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने का आरोप है। उन्होंने बताया कि समीर, रूप किशोर, श्रवण और मनोज सभी सीकर के रहने वाले हैं। साइबर अपराधी अभी पकड़े नहीं गए हैं।

एसीपी (साइबर) प्रियांशु दीवान ने बताया कि धोखाधड़ी के लिए समीर और श्रवण के बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया और रूप किशोर और मनोज ने साइबर जालसाजों को इन खातों की व्यवस्था करने में मदद की।

उन्होंने बताया कि इसके लिए श्रवण, समीर और रूप किशोर को 3,000 रुपये तथा मनोज को 6,000 रुपये मिले थे। एसीपी ने कहा, हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और मुख्य साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

ईडी ने तमिलनाडु टीएएसएमएसी मामले में फिर से मारे छापे

ईडी ने तमिलनाडु टीएएसएमएसी मामले में फिर से मारे छापे

जम्मू-कश्मीर में रातों-रात बदलाव की उम्मीद अवास्तविक: फारूक अब्दुल्ला

सिक्किम ने सतत विकास का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया: राष्ट्रपति मुर्मू

Jharkhand CRPF Officer Killed | झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बिजली गिरने से सीआरपीएफ अधिकारी की मौत, तीन अन्य घायल