सिवनी में मिली शनि शिंगनापुर के सामान शनि शिला, काली मंदिर में की गई स्थापना

By दिनेश शुक्ल | Dec 23, 2020

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय स्थित सुनारी मोहल्ला स्थित माॅं काली मंदिर के समीप शनिवार को 5.3 इंच की शनि शिला पूर्ण विधि विधान के साथ स्थापित की गई। पं. सतीश शुक्ला ने बताया कि ग्राम भोमा के पास गहरी नदी में बहते हुए पानी में 5.3 फिट की शनि शिला मिली थी, जिसे गोलू सोनी, विक्की सोनी व अन्य लोगों द्वारा लाया गया है। शनि शिला स्थापित करने की प्रेरणा उन्हें माॅं काली से मिली, जिस पर माॅं काली के मंदिर के सदस्यों द्वारा माॅं काली के चरण पादुका स्थापना व शनि शिला की स्थापना की गई।

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व महापौर आलोक शर्मा की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने किया धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज

बताया गया कि माॅं काली के चरण पादुका की स्थापना व शनि शिला की स्थापना की गई है। स्थापना के साथ ही शिला का अभिषेक किया गया और हवन व भंडारे का  भी आयोजन कार्यक्रम किया गया है। शुक्ला ने बताया कि यह शनि शिला शनि  शिंगनापुर के समान शिला है। जो कि जिले के ग्राम भोमा में स्थित गहरी नदी में बहते हुए पानी में मिली थी। 

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज