फोर्टिस मामले में परिवार को उपभोक्ता फोरम जाना चाहिए: पासवान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2017

नयी दिल्ली। गुडगांव के फोर्टिस अस्पताल में डेंगू से मरने वाली सात साल की लडकी के परिवार को अधिक पैसे का बिल भेजे जाने संबंधी खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने यहां कहा कि पर्याप्त मुआवजे के लिए परिवार को उपभोक्ता फोरम जाना चाहिए।उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बचाव के लिए उपभोक्ता अदालत है। माता पिता को उपभोक्ता अदालत से संपर्क करना चाहिए। उन्हें मुआवजा मिले इसके बारे में वह सुनिश्चत करेंगे।’’

गौरतलब है कि अस्पताल ने मृत बच्ची के परिवार को लगभग 16 लाख रूपये का बिल भेजा था। हालांकि, बाद में अस्पताल ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मरीज के परिजनो को दैनिक आधार पर बिल के बारे में जानकारी दी गयी थी और इसमें किसी प्रकार का चिकित्सकीय लापरवाही नहीं है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी