By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2019
लाहौर। पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गुर्दे में पथरी का पता चला है। कोट लखपत जेल से उन्हें एक अस्पताल स्थानांतरित किये जाने के बाद विभिन्न चिकित्सकीय परीक्षण में इसका पता चला। भ्रष्टाचार के आरोपों में शरीफ सात साल जेल की सजा काट रहे हैं। शनिवार को उन्हें कोट लखपत जेल से अस्पताल ले जाया गया और विभिन्न बीमारियों का पता लगाने के लिए कुछ चिकित्सकीय जांच की गयी थी।
इसे भी पढ़ें- बुर्किना फासो में जिहादी हमले में 14 लोगों की मौत : सेना
अस्पताल के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गुर्दा (किडनी) की समस्या का पता लगाने के लिए शरीफ का सी टी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कराया गया। इसके साथ ही रक्त की भी जांच की गयी। डॉ. महमूद अयाज ने बताया, ‘‘शरीफ के बायें गुर्दे में पथरी का पता चला है।’’ उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड टेस्ट रिपोर्ट का परीक्षण करेगा और उपचार के बारे में बताएगा ।
इसे भी पढ़ें- मुराद और गुइडो के दूत ट्रंप के स्टेट ऑफ द यूनियन के लिए आमंत्रित