पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान केवल चुनाव कराने के मामले पर बातचीत करने के इच्छुक: वकील

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2023

जेल में बंद इमरान खान के वकीलों ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री किसी भी राजनीतिक दल या संगठन के साथ केवल देश में चुनाव कराने के मामले पर बातचीत करने के इच्छुक हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान सत्ता गंवाने के बाद से ही समयपूर्व चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। वह पिछले साल अप्रैल में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हार गये थे। बाद में उन्होंने चुनाव कराने की मांग करते हुए ‘हकीकी आजादी’ नारे के तहत एक सघन अभियान चलाया तथा शहबाज शरीफ की तत्कालीन सरकार और सैन्य नेतृत्व को सत्ता से अपनी बेदखली के लिए जिम्मेदार ठहराया।

पंजाब की अटक जेल में खान से भेंट करने के बाद उनके वकील गौहर खान ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया कि ‘पीटीआई प्रमुख बस चुनाव के बारे में सभी से चर्चा करने के लिए इच्छुक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘ आखिरकार, अटक जिले में अन्य सहयोगियों के संग खान साब से मिला। वह काफी जोश-खरोश में हैं, लेकिन उन्हें जारी अनिश्चितता, महंगाई और आतंकवाद को लेकर चिंता है।’’

खान के अन्य वकील नदीम हैदर पंजूथा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि जबतक राजनीतिक स्थिरता नहीं होगी तबतक पाकिस्तान में आर्थिक स्थिरता नहीं होगी। पंजूथा ने एक्स पर पोस्ट किया कि पीटीआई प्रमुख ने कहा, ‘‘ हम सभी से चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन केवल चुनाव पर बातचीत करेंगे।’’ खान के अन्य वकील इंतजार हुसैन पंजूथा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चुनाव कराने के मामले पर किसी भी राजनीतिक दल या संगठन के साथ बातचीत करेंगे।

प्रमुख खबरें

Kerala: कोच्चि में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, रनवे पर टायर का हिस्सा मिला

Coimbatore Serial Blasts | कोयंबटूर सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड बाशा की मौत, अंतिम संस्कार के दौरान महौल खराब होने की संभावना, पुलिस बल तैनात

विदेश में क्यों घूमना, भारत में मौजूद है बाहरी देशों जैसी जगहें, राजस्थान की इन फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर घूम आएं

भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता अप्रैल-नवंबर में दोगुनी होकर 15 गीगावाट: Prahlad Joshi