By अनुराग गुप्ता | Sep 10, 2019
भारत के खिलाफ लगातार बड़बोले बयान देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अब मुंह की खानी है। क्योंकि उन्हीं की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से विधायक रहे बलदेव कुमार सिंह ने पाकिस्तान की जमी को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि बलदेव कुमार सिंह ने भारत वापस आ गए हैं और वह पाकिस्तान द्वारा अल्पसंख्यकों के साथ की जा रही बर्बरता के बारे में खुलासा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: इमरान खान ने कहा, कश्मीर पाकिस्तान की ‘‘दुखती रग” है
उन्होंने बताया कि मैं पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं था सिर्फ मैं नहीं मेरे अलावा जितने भी हिन्दू और सिख हैं उन पर खतरा मंडरा रहा है। जब मेरे ऊपर अत्याचार बढ़ने लगा तो मैं वापस हिन्दुस्तान आ गया। बलदेव कुमार ने आगे कहा कि इमरान खान अपने किसी भी वादे पर खरा नहीं उतर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं भारतीय सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह मुझे यहां शरण दें।
इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की और कहा कि भारतीय सरकार को एक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए ताकि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख परिवार यहां आ सकें।
इसे भी पढ़ें: अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान, जिम मैटिस ने बताया सबसे खतरनाक देश
पाकिस्तान से जान बचाकर भारत आए बलदेव कुमार सिंह पाकिस्तान के खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलदेव कुमार सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में इमरान खान ने अल्पसंख्यकों क्या किसी के लिए भी कुछ नहीं किया। पहले जो सामान 500 रुपए में मिल जाया करता था आज उसकी कीमत 5,000 हजार रुपए हो गई है।