भाजपा में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया, इस सीट से आजमा सकते हैं अपनी किस्मत

By अनुराग गुप्ता | Dec 28, 2021

चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्‍यसभा सांसद दुष्‍यंत गौतम समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्र की सुरक्षा, पंजाब की प्रगति के लिए गठबंधन किया : अमरिंदर सिंह 

माना जा रहा है कि भाजपा दिनेश मोंगिया को आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान पर उतारने वाली है। ऐसे में उन्हें कहां का टिकट दिया जाएगा, इस पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा संभावना है कि भाजपा उन्हें डेरा बस्‍सी से अपना उम्‍मीदवार बना सकती है। डेरा बस्ती पंजाब की हॉट सीटों में से एक है और यह सीट पटियाला के अंतर्गत आती है। इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का कब्जा है लेकिन कृषि कानूनों के चलते भाजपा और शिअद का गठबंधन समाप्त हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब की देखभाल पंजाबी बेहतर ढंग से कर सकते हैं: चरणजीत सिंह चन्नी 

ऐसे में पार्टी यहां से मजबूत उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच राजनीतिक गठबंधन हो गया है और अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पटियाला से सांसद हैं और वो अभी भी कांग्रेस की सदस्य हैं। ऐसे में डेरा बस्सी सीट पर भाजपा को फायदा मिल सकता है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत