पूर्व CJI ने RSS संस्थापक डॉ. हेडगेवार के पैतृक आवास का किया दौरा, संघ प्रमुख से भी की मुलाकात

By अभिनय आकाश | Sep 01, 2021

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के पैतृक घर का दौरा किया। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार जस्टिस बोबडे ने संघ मुख्यालय में औपचारिक रूप से आरएसएस के चीफ मोहन भागवत से मुलाकात भी की है। नागपुर में संघ के अन्य पदाधिकारियों से भी पूर्व सीजेआई की मुलाकात हुई है। बता दें कि जस्टिस बोबडे भी नागपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने कई सालों तक शहर में वकालत भी की थी।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि अदानी और लदानी प्रदेश के बाग़वानों को लूट रहे

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस बोबडे अपना ज्यादातर वक्त इसी शहर में बिताते हैं। उनके पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को पिछले साल उनकी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद राज्यसभा के लिए नामित किया गया था, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हुआ था। जस्टिस बोबडे अब तक इस तरह के किसी भी विवाद से दूर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

हरियाणा सरकार ने एमएसपी पर खरीदने के लिए 24 फसलों को अधिसूचित किया

Vijay Hazare Trophy: क्रुणाल पंड्या ने बल्ले से मचाई तबाही, तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

ऐसे खोदते-खोदते एक दिन अपनी ही सरकार को खोद देंगे, संभल विवाद पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा

Yearender 2024: वायनाड भूस्खलन, जयपुर अग्निकांड, वो दर्दनाक हादसे, जिससे सहम उठा पूरा देश