छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में गए, अगले 48 घंटे स्थिति काफी गंभीर

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2020

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में गए, अगले 48 घंटे स्थिति काफी गंभीर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह कोमा में हैं। रायपुर स्थित श्री नारायणा अस्पताल के चिकित्सकीय निदेशक डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि अजीत जोगी की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज डॉ. पंकज ओमर के नेतृत्व में आठ डॉक्टरों की टीम कर रही है। खेमका ने कहा, ‘‘अभी उनकी हृदय गति सामान्य है। रक्तचाप भी दवाओं से नियंत्रित है लेकिन शनिवार को उनकी सांस रुक जाने के बाद उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं जाने की वजह से उनके दिमाग को संभावित नुकसान पहुंचा है। चिकित्सकीय में इसे हाइपॉक्सिया कहा जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में जोगी की न्यूरोलॉजिकल (मष्तिष्क संबंधी) गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है। अजीत जोगी कोमा में हैं। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।’’ चिकित्सक ने बताया कि चिकित्सक जोगी के स्वास्थ्य में सुधार का प्रयास कर रहे हैं लेकिन स्थिति अब भी चिंताजनक है।

उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे में यह समझ आएगा कि उनके शरीर पर दवाओं का कितना असर हो रहा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ :जे: के प्रमुख अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जोगी के परिवार के सदस्यों के अनुसार अजीत जोगी शनिवार सुबह व्हीलचेयर पर गार्डन में घूम रहे थे। इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गए थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए अजीत जोगी वर्तमान में मारवाही क्षेत्र से विधायक हैं। उनकी पत्नी रेनु जोगी कोटा क्षेत्र से विधायक हैं। जोगी वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान यहां के पहले मुख्यमंत्री बने तथा वर्ष 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। राज्य में वर्ष 2003 में हुए विधानसभा के पहले चुनाव में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी से पराजित हो गई थी। राज्य में कांग्रेस नेताओं से मतभेद के चलते जोगी ने वर्ष 2016 में नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन कर लिया था और वह उसके प्रमुख हैं।

प्रमुख खबरें

27 मार्च को लॉन्च होगा Infinix Note 50x5G फोन, मिलेगी 5100mAh बैटरी, जानें खास फीचर्स

तेज हवा बारिश से बेहद साफ दिल्ली की हवा, तीन साल में सबसे कम पहुंचा AQI

दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन ने दी इफ्तार पार्टी, CM-स्पीकर समेत तमाम BJP नेता हुए शामिल

सिर्फ 30 मिनट में बेंगलुरु से चेन्नई, भारत की पहली हाइपरलूप ट्रेन पर क्या बोले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव