बागपत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, थाना प्रभारी निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2020

बागपत/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत में हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस प्रकरण में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। यह घटना बागपत में छपरौली क्षेत्र के तिलवाड़ा मार्ग पर हुई। घटना के समय संजय खोखर अकेले घूमने निकले थे। छपरौली क्षेत्र में पिछले दो महीने में तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि छपरौली इलाके के तिलवाड़ा निवासी संजय खोखर (52) मंगलवार सुबह अपने नलकूप की ओर टहलने जा रहे थे। वहां पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने उन पर गोलीबारी कर दी, जिससे उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अभी तक घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। हत्या का कारण प्रथम दृष्टया रंजिश का लग रहा है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार हमलावरों ने संजय खोखर को दो गोलियां मारीं। इनमें से एक उनके सिर में और एक सीने में लगी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई हैं। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस संबंध में छपरौली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बीच, छपरौली थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: बाढ़ शरणालयों में भी हो भौतिक दूरी का पालन, वहां रहने वालों की कराई जाए मेडिकल जांच: योगी

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने एक ट्वीट में कहा, बागपत में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के दृष्टिगत एवं अपराधों को रोक पाने में असफल रहने के कारण प्रभारी निरीक्षक छपरौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। संजय खोखर करीब तीन साल तक भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे थे। 2019के लोकसभा चुनाव से पूर्व उन्हें इस पद से हटाया गया था। वहीं, लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय खोकर की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में जवाबदेही भी तय की जाए।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ

संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम