भारतीय डिफेंडरों के लिये 7 दिवसीय शिविर का संचालन करेंगे फर्गुस कावानाग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2019

नयी दिल्ली। दो बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई हॉकी खिलाड़ी फर्गुस कावानाग भारतीय डिफेंडरों के लिये बेंगलुरू के साइ सेंटर में सात दिवसीय शिविर का संचालन करेंगे। शिविर सोमवार से शुरू हुआ और 14 जुलाई तक चलेगा। कावानाग दिल्ली में 2010 और द हेग में 2014 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2008 से 2012 तक चैम्पियंस ट्राफी में भी स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा भुवनेश्वर में 2014 चैम्पियंस ट्राफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। 

वह हॉकी इंडिया द्वारा चुने गए 14 डिफेंडरों के साथ काम करेंगे। भारतीय टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा ,‘‘डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन के लिये यह शिविर काफी अहम है। कावानाग रक्षण तकनीक के सभी पहलुओं पर काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय हॉकी के लिए अगले तीन से चार महीने काफी महत्वपूर्ण होंगे: ग्राहम रीड

डिफेंडरों की सूची:

हरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, नीलम संजीप सेस, जरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, रूपिंदर पाल सिंह, मनदीप मोर, प्रताप लाकड़ा, सुमन बैक, परमप्रीत सिंह। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत