JeM से भारत को था खतरा, विदेश सचिव बोले- एयर स्ट्राइक में मारे गए टॉप कमांडर

By अनुराग गुप्ता | Feb 26, 2019

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक के बाद विदेश सचिव विक्रम गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले को जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था। जिसके बाद हमने पाकिस्तान से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। मगर पाकिस्तान ने अपने यहां जैश के होने की बात को नकार दिया। 

इसे भी पढ़ें: सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों में फेरा पानी, कच्छ में ड्रोन को किया तबाह

सरकार ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए कहा कि वायुसेना ने जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसी के साथ सरकार ने बताया कि जैश के बालाकोट कैंप पर एयर स्ट्राइक किया गया। जिसमें जैश के कई कमांडर और आतंकी ढेर हुए हैं। विदेश सचिव ने बताया कि इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के बाद वायुसेना ने ऑपरेशन चलाया। हालांकि उन्होंने कहा कि बाकी की सूचना सरकार द्वारा बाद में जारी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के 200 से 300 आतंकियों का किया खात्मा

बता दें कि 20 साल से जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता आया है। विक्रम गोखले ने आगे कहा कि बालाकोट कैंप में जैश आतंकियों को ट्रेंड करता था। बालाकोट कैंप में जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेनिंग कैंप चला रहा टॉप कमांडर भी मारा गया। हालांकि इस स्ट्राइक में किसी भी आमनागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है। गोखले ने आगे बताया कि जैश भारत में और भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था, जिसकी वजह से समय रहते हुए एयर स्ट्राइक करना पड़ा।  

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत