वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां पहुंचने से पहले विदेश सचिव एस जयशंकर अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से मुलाकात करेंगे। जयशंकर-टिलरसन की मुलाकात सोमवार को व्हाइट हाउस में मोदी और ट्रंप की मुलाकात को अंतिम रूप दे सकती है।
जयशंकर की उप विदेश मंत्री जॉन सुलीवान से भी मिलने की संभावना है। अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत जयशंकर मोदी सरकार में भारत और अमेरिका के संबंधों को आकार देने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा 25 जून को शुरू होगी।