विदेश सचिव विजय गोखले ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2019

काठमांडू। विदेश सचिव विजय गोखले ने अपने दो दिवसीय दौरे में गुरुवार को यहां नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली शर्मा से मुलाकात करने के साथ ही अपने नेपाली समकक्ष शंकर दास बैरागी से विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि गुरुवार को ही यहां पहुंचे गोखले ने विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावाली से भी मुलाकात की। 

 

बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने नेपाली प्रधानमंत्री के भारत दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले साल के नेपाल दौरे में व्यक्त की गई प्रतिबद्धताओं की समीक्षा की। अखबार ‘काठमांडू पोस्ट’ ने ग्यावाली के हवाले से कहा कि भारत में आम चुनावों की वजह से विदेश मंत्री स्तर पर संयुक्त आयोग की बैठक को टाल दिया गया था इसलिये विदेश सचिव स्तर पर बातचीत हो रही है, जिससे भारत के साथ पुराने और नये समझौतों के त्वरित क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जा सके। 

 

प्रमुख खबरें

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया