विदेश सचिव विजय गोखले ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2019

काठमांडू। विदेश सचिव विजय गोखले ने अपने दो दिवसीय दौरे में गुरुवार को यहां नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली शर्मा से मुलाकात करने के साथ ही अपने नेपाली समकक्ष शंकर दास बैरागी से विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि गुरुवार को ही यहां पहुंचे गोखले ने विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावाली से भी मुलाकात की। 

 

बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने नेपाली प्रधानमंत्री के भारत दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले साल के नेपाल दौरे में व्यक्त की गई प्रतिबद्धताओं की समीक्षा की। अखबार ‘काठमांडू पोस्ट’ ने ग्यावाली के हवाले से कहा कि भारत में आम चुनावों की वजह से विदेश मंत्री स्तर पर संयुक्त आयोग की बैठक को टाल दिया गया था इसलिये विदेश सचिव स्तर पर बातचीत हो रही है, जिससे भारत के साथ पुराने और नये समझौतों के त्वरित क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जा सके। 

 

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल