सिद्धू के कारतारपूर जानें पर विदेश मंत्रालय ने लगाई सेंध, लेनी होगी राजनीतिक मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2019

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जो लोग करतारपुर गलियारे के जरिए गुरद्वारा दरबार साहिब जाने वाले भारत के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें वहां जाने के लिए सामान्य प्रक्रिया के अनुरूप राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी। मंत्रालय की टिप्पणी इन खबरों के बीच आई है कि पाकिस्तान ने गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक प्रेस सम्मेलन में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ जो सूची साझा की है, उसमें केंद्रीय मंत्रियों और पंजाब सरकार के लोगों सहित राजनीति से जुड़े विभिन्न तबकों की हस्तियां शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: करतारपुर आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं को नहीं होगी पासपोर्ट की जरूरत : इमरान खान

यह पूछे जाने पर कि क्या साझा की गई सूची में सिद्धू का भी नाम है, उन्होंने सीधा उत्तर नहीं दिया और कहा कि जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है, वे जानते हैं कि उन्हें राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी। उन्होंने करतारपुर गलियारे के जरिए पाकिस्तान स्थित गुरद्वारा दरबार साहिब जाने वाले उद्घाटन जत्थे में शामिल 575 लोगों का संदर्भ देते हुए कहा कि कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं होगा। प्रवक्ता ने कहा कि जिन्हें पाकिस्तान आमंत्रित करना चाहता है और जो भविष्य में जाना चाहते हैं, उन्हें सामान्य राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी जोकि किसी विदेशी देश की यात्रा के लिए जरूरी होती है। सामान्य प्रक्रिया के अनुरूप किसी राजनीतिक यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी लेने की आवश्यकता होती है।

इसे भी पढ़ें: गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व पर 1100 भारतीय सिख पाकिस्तान पहुंचे

खबर है कि पाकिस्तान ने सिद्धू को ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यह गलियारा तीर्थयात्रियों के लिए नौ नवंबर को खुलेगा। केंद्र सरकार के सूत्रों ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी उन 575 लोगों में शामिल हैं जो गुरद्वारा दरबार साहिब जाने वाले उद्घाटन जत्थे में शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: करतारपुर गलियारे के दर्शन के लिए दूसरी सूची के नाम जारी, बड़े नेताओं के नाम शामिल

कुमार ने यह भी कहा कि भारत ने गुरु नानक की जन्मथली ननकाना साहिब की यात्रा के लिए भी 480 लोगों की सूची साझा की है और उनके लिए वीजा मांगा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, जो यह दिखाने की कोशिश करता है कि वह सिख तीर्थयात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है, यह हमने उनसे नहीं सुना है, असल में हमने यह सुना है कि वीजा नहीं दिए जाएंगे। हमें लगता है कि यह सिख तीर्थयात्रियों की भावनाओं का अपमान है, खासकर गुरु नानक की 550वीं जयंती के शुभ अवसर पर।’’

इसे भी पढ़ें: गैर-भारतीय सिखों को करतारपुर जाने के लिए पर्यटक वीजा देगा पाकिस्तान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि करतारपुर गलियारे का उद्घाटन भारत और पाकिस्तान द्वारा अलग-अलग किया जाएगा और विवरण की घोषणा बाद में की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोजन को कवर करने की इच्छा रखने वाले मीडियाकर्मियों को पाकिस्तान उच्चायोग के जरिए सामान्य प्रक्रिया का पालन करना होगा।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत