By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2019
कोलंबो। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को श्रीलंका के अपने समकक्ष दिनेश गुणावर्धने को कश्मीर की ‘‘गंभीर स्थिति’’ के बारे में अवगत कराया। दोनों नेताओं ने यहां मुलाकात की और द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और पर्यटन समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। कुरैशी रविवार की रात श्रीलंका की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर यहां पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: आखिर किस बात पर भिड़े फ्रांस और तुर्की के राष्ट्रपति?
वह देश में नवनिर्वाचित नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और उन्हें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का बधाई संदेश देंगे। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के अनुसार कुरैशी श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सोमवार को कहा कि कुरैशी और गुणावर्धने ने कई मुद्दों पर चर्चा की और दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के इच्छुक थे।
इसे भी पढ़ें: गोटबाया से मुलाकात के बाद PM मोदी ने श्रीलंका को 45 करोड़ डॉलर का लोन देने की घोषणा की
फैसल ने एक ट्वीट में कहा कि विदेश मंत्री की श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने अगवानी की। व्यापार, निवेश और पर्यटन समेत कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष को जम्मू कश्मीर में ‘‘गंभीर स्थिति और मानवाधिकार संकट’’ के बारे में जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: गोटबाया राजपक्षे ने प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका आने का न्योता दिया
चर्चा के बाद कुरैशी ने श्रीलंका के विदेश मंत्री के साथ अपनी बैठक को ‘‘उत्कृष्ट’’ बताया और गुणावर्धने को इस्लामाबाद आने का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री खान ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को भी पाकिस्तान की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है।