विदेश मंत्री जयशंकर कतर यात्रा के बाद बहरीन पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2024

विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को बहरीन पहुंचे, जहां वह मनामा वार्ता में भाग लेंगे और मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। दो देशों की अपनी चार दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में मनामा पहुंचे जयशंकर का स्वागत उनके बहरीन के समकक्ष डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जयानी ने किया।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज शाम मनामा पहुंचकर बहुत प्रसन्न हूं। अपने भाई विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जयानी से मिलकर बहुत खुशी हुई।

उन्होंने कहा, कल मनामा वार्ता में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि हमारा उच्च संयुक्त आयोग बहुत सार्थक होगा। वह अल जयानी के साथ चौथे भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग (एचजेसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे। जयशंकर कतर की यात्रा पूरी करने के बाद बहरीन पहुंचे।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी