विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 434.60 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2019

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार एक अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान बढ़ कर 434.60 अरब डालर की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति की द्वैमासिक समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि एक अक्टूबर को विदेशी विनिमय भंडार ने ऊंचाई का नया रिकार्ड कायम किया। अप्रैल के शुरू से एक अप्रैल की अवधि में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 21.7 अरब डालर की वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़ें: त्‍यौहारी सीजन में रेपो रेट में लगातार कटौती से बढ़ेगी घरों की मांग

केंद्रीय बैंक के ताजा साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह के बाद विदेशी मुद्रा भंडार 5.022 अरब डालर बढ़ कर 433.594 अरब डालर के स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह भंडार 38.8 करोड़ डालर घट कर 428.572 अरब डालर पर आ गया था। सप्ताह के दौरान ज्यादातर वृद्धि विदेशी मुद्रा सम्पत्तियों में बढ़ोतरी से हुई। इस तरह की सम्पत्तियां सप्ताह के दौरान 4.944 अरब डालर बढ़कर 401.615 अरब डालर पर पहुंच गयीं। डालर के मुकाबले अन्य मुद्राओं की विनिमय दरों में घट बढ़ से अन्य मुद्राओं में पड़ी विदशी मुद्रा सम्मत्तियों का मूल्य भी प्रभावित होता है।

इसे भी पढ़ें: पीएमसी बैंक: ईडी ने छह स्थानों पर छापे मारे, धनशोधन के आरोप लगाए गए

सप्ताह के दौरान रिजर्व बैंक के पास पड़ा स्वर्ण भंडार 10.2 करोड़ डालर बढ़कर 26.945 अरब डालर के बराबर रहा। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास भारत का विशेष आहरण अधिकार 70 लाख डालर कम हो कर 1.428 अरब डालर रहा। इसी तरह मुद्राकोष के पास जमा भारत का आरक्षित कोष भी 1.70 करोड़ डालर घट कर 3.606 अरब डालर के बराबर रहा। 

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत