भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा आज का दिन, पहली बार सेंसेक्स 79,000 और निफ़्टी 24,000 के पार हुआ क्लोज

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2024

भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा आज का दिन, पहली बार सेंसेक्स 79,000 और निफ़्टी 24,000 के पार हुआ क्लोज

भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन बेहद शानदार रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्‍स 569 अंक यानी 0.7 फीसदी उछाल के साथ 79,243  अंक पर बंद, निफ्टी 175 अंक यानी 0.74 फीसदी की उछाल के साथ 24,044 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 

आज के कारोबार में आटो, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी रही। केवल मीडिया, फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली।


NIFTY के आज के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर ULTRACEMCO के शेयर 5.45 फीसदी के उछाल के साथ, LTIM में 3.58 फीसदी, GRASIM में 3,24 फीसदी, NTPC में 3.19 फीसदी की WIPRO में 3.09 में बढ़त देखने को मिली।


NIFTY के इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर LT में 1.11 फीसदी, SHRIRAMFIM में 0.97 फीसदी, EICHERMOT में 0.58 फीसदी, DIVISLAB में 0.98 फीसदी और HDFCBANK में 0.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025: यूपी CM के मुख्य सलाहकार ने विदेशी मीडिया को महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी

भारतीय सेना ने किया डेविल स्ट्राइक का अभ्यास, अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत प्रौद्योगिकियों का दिखा नजारा

कमल का बटन मत दबाना, नहीं तो..., चुनावी प्रचार में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल

Bengaluru में तकनीकी पेशेवर हुआ साइबर घोटाले का शिकार, झेलना पड़ा 2.8 करोड़ रुपये का नुकसान