By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2024
भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन बेहद शानदार रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 569 अंक यानी 0.7 फीसदी उछाल के साथ 79,243 अंक पर बंद, निफ्टी 175 अंक यानी 0.74 फीसदी की उछाल के साथ 24,044 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में आटो, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी रही। केवल मीडिया, फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली।
NIFTY के आज के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर ULTRACEMCO के शेयर 5.45 फीसदी के उछाल के साथ, LTIM में 3.58 फीसदी, GRASIM में 3,24 फीसदी, NTPC में 3.19 फीसदी की WIPRO में 3.09 में बढ़त देखने को मिली।
NIFTY के इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर LT में 1.11 फीसदी, SHRIRAMFIM में 0.97 फीसदी, EICHERMOT में 0.58 फीसदी, DIVISLAB में 0.98 फीसदी और HDFCBANK में 0.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।