फुटबॉल खिलाड़ी आतंकवादी संगठन में हुआ शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2017

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक पखवाड़ा पहले जिस फुटबॉल खिलाड़ी के गोलकीपिंग की कुशलता की चर्चा हर ओर हो रही थी अब उसकी तलाश सुरक्षाबल एक आतंकवादी के रूप में कर रहे हैं। फुटबॉल खिलाड़ी माजिद इरशाद खान एक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है। अक्तूबर महीने के आखिरी दिनों में 20 वर्षीय खिलाड़ी लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया। खिलाड़ी के दोस्त और परिवार वाले इससे बेहद परेशान और चिंतित हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि खिलाड़ी अपने दोस्त यावर निसार शेरगुजरी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया। शेरगुजरी आतंकवादी था और वह अनंतनाग में अगस्त महीने में सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में मारा गया था। खान ने आतंकवादी संगठन में शामिल होने का अपना इरादा 29 अक्तूबर के एक फेसबुक पोस्ट में जाहिर किया था।उसने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'जब शौक ए शहादत हो दिल में, तो सूली से घबराना क्या।’’ सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो में खिलाड़ी की मां आयशा उसके वापसी की गुहार लगा रही है।

वीडियो में उसकी मां को कहते हुए सुना जा सकता है, लौट आओ और हमारी जान ले लो, उसके बाद चले जाना । तुम मुझे किसके लिए छोड़ गए? माजिद जल्द से जल्द लौट आओ, अपने पिता की खातिर।’’ कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक मुनीर खान ने कहा कि पुलिस हथियार डालने वाले और मुख्य धारा में लौटने वाले किसी भी स्थानीय आतंकवादी की सभी जरूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ केवल फुटबाल खिलाड़ी के मामले को मत उछालिए। हमारा प्रयास है कि वह अपने परिवार में लौट आए।’’

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप