फुटबॉल मुकाबला फरो आइलैंड्स में खाली स्टेडियम में खेला गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2020

टोरशावन। पश्चिमी यूरोप में मार्च के बाद पहला आधिकारिक फुटबाल मुकाबला फरो आईलैंड्स में खाली स्टेडियम में खेला गया। फरो आइलैंड्स की शीर्ष फुटबाल लीग दो महीने पहले शुरू होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण विलंब के बाद 2020 सत्र इस सप्ताहांत ही शुरू हो पाया। शनिवार को हुए पांच मैचों में से अंतिम मुकाबले में तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन विकिंगुर को एबी ने गोल रहित ड्रा पर रोका।

इसे भी पढ़ें: खाली स्टेडियम में क्रिकेट पर बोले कोहली- हम तो खेलेंगे, पर वह जादुई माहौल कैसे आएगा

फरो की राष्ट्रीय टीम के लिए 59 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विकिंगुर के कप्तान अतली ग्रेगरसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मैदान पर जितना जल्दी संभव हो समर्थकों की वापसी हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रशंसकों के लिए खेलते हैं, बिना दर्शकों के मैच खेलना काफी मुश्किल है।’’

इसे भी पढ़ें: चेन्नईयन के फुटबॉलर थापा ने कहा, जमीन से जुड़े हुए खिलाड़ी है धोनी

ग्रेगरसन ने कहा, ‘‘थोड़े से भाग्य के साथ यह समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी और हमारे प्रशंसक फिर वापस लौट आएंगे।’’ सामान्य दिनों में 52000 जनसंख्या वाले इस आइलैंड के लगभग 10 प्रतिशत लोग क्षेत्र के सबसे बड़े स्टेडियम में पहुंचते थे। यह आइसलैंड और स्काटलैंड के बीच स्थित है।

प्रमुख खबरें

‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे , बटेंगे तो कटेंगे’ सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता व संकल्प का प्रतीक: मौर्य

विधानसभा चुनाव के लिए Baramati सीट पर मतदाताओं का ‘साहेब’ और ‘दादा’ दोनों से जुड़ाव, मुश्किल हो रहा समर्थन का फैसला

क्या आप भी असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर नहीं जानते? खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

मुंबई से सटे महाराष्ट्र के मिनी उत्तर प्रदेश, Nalasopara विधानसभा सीट पर रोचक होगा चुनावी मुकाबला