गर्मियों में चेहरा धोते समय इन बातों का रखें ख्याल, दिनभर फ्रेश और ग्लोइंग रहेगी स्किन

By प्रिया मिश्रा | Jun 11, 2022

गर्मियों के मौसम में त्वचा की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। गर्मियां शुरू होते ही दाने, टैनिंग, सनबर्न और रैशेज जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। इस मौसम में चेहरे को धोते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे गर्मियों में आपका चेहरा लंबे समय तक फ्रेश और ग्लोइंग नजर आएगा - 


बार-बार फेशवाश इस्तेमाल न करें 

गर्मियों में पसीने और बदबू को दूर करने के लिए लोग अक्सर बार-बार फेशवाश इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है। फेस वॉश का ज्यादा इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा ड्राई होने लग जाती है और ग्लो छिन जाता है। इसलिए बार बार फेशवाश का इस्तेमाल ना करें।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में इन 4 बड़ी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करेंगी ये टिप्स, मिलेगी निखरी-बेदाग़ त्वचा

पसीने वाले हाथचेहरे पर ना लगाएं 

गर्मियों में ज्यादा पसीना आने के कारण त्वचा फीकी पड़ जाती है। इसलिए इस मौसम में पसीना पोंछने के लिए अपने पास से कॉटन का रुमाल जरूर रखें। इसके अलावा, बार-बार पसीने वाले हाथों को अपने चेहरे पर लगाने से बचें क्योंकि इससे इन्फेक्शन हो सकता है।


सनस्क्रीन लगाना ना भूलें

गर्मियों में फेशवेश करने के बाद सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण त्वचा झुलस सकती है। सनस्क्रीन लगाने से धूप से त्वचा का बचाव होता है और त्वचा ग्लोइंग बनती है।

इसे भी पढ़ें: पिंपल्स से पाना है छुटकारा तो अपनाएं यह असरदार घरेलू उपाय

रात में चेहरा साफ करके सोएं 

रात में सोने से पहले फेसवॉश और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें। दिन भर के पसीने और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा पर पिंपल और डार्क स्पॉट जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करना बहुत जरूरी है।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा