करीना-कटरीना की तरह दिखना है ब्यूटीफुल और स्टाइलिश तो फॉलो करें यह आसान ब्यूटी टिप्स

By प्रिया मिश्रा | Aug 16, 2021

खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना हर महिला की चाहत होती है. सुंदर दिखने के लिए महिलाऐं तरह-तरह के ब्यूटी और मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. मेकअप अगर सही से किया गया हो तो ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग सकता है। जब भी ब्यूटी और मेकअप की बात होती है तो अक्सर हमारे दिमाग में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का ख्याल लगता है। हम अक्सर सोचते हैं कि आखिर ये एक्ट्रेसेस ऐसा क्या करती हैं कि हर वक्त इतनी फ्रेश और ग्लैमरस नजर आती हैं। वैसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना इतना मुश्किल भी नहीं है। बस इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और आप भी खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ब्यूटी टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसी खूबसूरत दिखेंगी

इसे भी पढ़ें: योग प्राणायाम से त्वचा और बालों की बढ़ती है खूबसूरती, जानिए कैसे...

बोल्ड स्मोकी आई लुक पाने के लिए आप अपनी आँखों की लोअर आईलिड पर ब्लैक आईलाइनर अप्लाई करके स्मज करें। इसके साथ आप अपर आईलिड पर लाइट और शिमरी आईलाइनर लगा सकती हैं। इससे आपको बेहद स्टाइलिश लुक मिलेगा। 


हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक चुनें। अगर कोई लिपस्टिक आप पर फबती है तो उसे हमेशा अपने साथ कैरी करें। अब चाहे तो लाइट पिंक लिप ग्लॉस हो या बोल्ड रेड लिपस्टिक, जो आपके फेस पर सूट करे वही इस्तेमाल करें। 


अगर आप अपनी पर्सनालिटी को बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो रेड आईलाइनर यूज कर सकती हैं। आजकल रेड आई मेकअप काफी ट्रेंड में हैं और कई सेलेब्स भी इसे बखूबी कैरी कर चुकी हैं। रेड आईलाइनर से आप अपनी आँखों को हाईलाइट कर सकती हैं और यह आपको बेहद ग्लैमरस और बोल्ड देगा। ध्यान रखें कि रेड आई मेकअप के साथ बाकी चेहरे के लिए कूल या न्यूड टोन ही चुनें वरना आपका फेस और ज्यादा रेड लगने लगेगा। 


अपनी चीकबोन्स को हाईलाइट करने के लिए आप ब्रॉन्ज़र और हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप मेकअप ब्रश से हाइलाइटिंग पाउडर लगाने के बाद शाइन और सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके मेकअप को ग्लॉसी फिनिश मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: हेयर ग्रोथ के लिए शहनाज हुसैन के बताए यह नुस्खे आजमाएं और देखें कमाल

मेकअप के साथ-साथ स्किन का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। मेकअप हटाने के बाद हमेशा स्किन को अच्छी तरह साफ करें। इसके लिए किसी अच्छे क्लीन्ज़र से चेहरा धोएं और फिर टोनर और मॉइस्चराइजर लगाएं। 


मेकअप करते वक्त हमेशा एक फीचर को हाईलाइट करें। अगर स्मोकी आई मेकअप कर रही हैं तो न्यूड या हल्के रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। 


फ्रेश और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए जितना हो सके खुद को हाइड्रेटेड रखें। इसके लिए खूब पानी पिएँ जिससे अपनी आपकी स्किन और बॉडी हाइड्रेट रहे।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

दोस्त हो तो अमेरिका जैसा, हूतियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से बोला हमला, THAAD ने हवा में ही कर दिया धुंआ-धुंआ

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल, मुख्यमंत्री ने की निंदा

Hockey India League: 7 साल बाद हॉकी इंडिया लीग की वापसी, 8 टीमों के बीच होगी खिताब के लिए जंग

Israel destroys Houthis: हूतियों के खिलाफ इजरायली फौज के 100 से ज्यादा फाइटर जेट ने बोला हमला, सना और होदेइदा तबाह