नाक के जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय

By प्रिया मिश्रा | Feb 01, 2022

आजकल बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण हमें कई त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। त्वचा पर कील-मुंहासे, झुर्रियां और दाग-धब्बे जैसी समस्याएँ बढ़ते प्रदूषण, खानपान, जीवनशैली, मेकअप और हॉर्मोनल इमबैलेंस के कारण हो सकती हैं। ब्लैकहेड्स या कील वो स्किन पोर्स होते हैं जो डेड स्किन और ऑइल से बंद हो जाते हैं। ये नाक के ऊपर काले रंग के धब्बे चेहरे पर दिखने में जितने खराब लगते हैं, उतना ही मुश्किल होता है इनसे छुटकारा पाना। आजकल बाज़ार में ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं लेकिन कई बार इनके इस्तेमाल से भी ब्लैकहेड्स की समस्या खत्म नहीं होती है। ऐसे कई घरेलू उपाय हैं जिनके इस्तेमाल से आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय बताएंगे-

इसे भी पढ़ें: होंठों का कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेंगे सॉफ्ट और गुलाबी लिप्स

ओटमील 

नाक के ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए आप ओटमील का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच ओटमील, एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और एक चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपनी नाक पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 5 से 10 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें।


चावल का आटा 

नाक के ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस पेस्ट को अपने नाक पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें।


शहद और शक्कर

नाक पर जमा ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप शहद और शक्कर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक पैन में दो चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का जूस मिलाएं। इसे धीमी आंच पर चीनी गलने तक मिलाएं और फिर गैस बंद कर दें. इसमें दो चम्मच ग्लिसरीन की मिक्स करें। इसे अपनी नाक पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: बालों की तमाम परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें कलौंजी, मिलेंगे खूबसूरत-घने बाल

बेकिंग सोडा

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बहुत कारगर घरेलू नुस्खा है। बेकिंग सोडा में एंटीफंगल एवं एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में गुलाबजल या पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाएँ और सूखने दें। इसके इसे उंगलियों से हल्का रगड़ते हुए हटाएं और साफ पानी से चेहरा धो लें। 


दालचीनी

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप दालचीनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच दालचीनी के पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

Dev Diwali 2024: देव दिवाली पर स्वर्गलोक से धरती पर आते हैं देवता, जानिए दीपोत्सव का मुहूर्त

Vinoba Bhave Death Anniversary: गांधीवादी होकर भी राजनीति से दूर रहे विनोबा भावे, भूदान आंदोलन में दिया था अहम योगदान

महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार

कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 12 अन्य घायल