By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2021
नयी दिल्ली। ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने और मिन्त्रा के सभी कर्मचारियों तथा उनके तीन आश्रितों के कोविड-19 टीकाकरण का खर्च उठाने की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट से पहले भी कई कंपनियां कह चुकी हैं कि वे अपने कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के टीकाकरण का खर्च खुद उठाएंगी। कर्मचारियों को भेजे संदेश में फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसे उम्मीद है कि अगले चरण के टीकाकरण अभियान में सभी नागरिक आएंगे।
कंपनी ने कहा, ‘‘अभी हमें अगले चरण के लिए सरकार के फैसले का इंतजार है। लेकिन हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि फ्लिपकार्ट समूह ने फ्लिपकार्ट और मिन्त्रा के सभी कर्मचारियों तथा उनके तीन आश्रितों के टीकाकरण का खर्च उठाने का फैसला किया है। कर्मचारी या तो टीका लगवाने के बाद कंपनी से इसका पैसा ले सकते हैं या किसी भागीदार अस्पताल में मुफ्त में टीका लगवा सकते हैं।