Flipkart Month-End Sale में इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2019

फ्लिपकार्ट मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल शुरू हो गई है। मोबाइल फेस्ट में कई स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे तो ये मौका अपने हाथ से जान न दें। मोबाइल फेस्ट में Google Pixel 3, Motorola One Power, Honor 9N, Poco F1 और Nokia 6.1 स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर चल रही यह सेल 31 जुलाई तक चलेगी। Honor 10 Lite, Honor 7s, Honor 9i और Honor 9 Lite पर भी छूट मिल रही है। Samsung Galaxy Note 9, Oppo Reno 10x Zoom और Honor 20 स्मार्टफोन के साथ अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। 

 

Flipkart पर चल रहे सेल के दौरान मोटोरोला का Moto One Power स्मार्टफोन आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रुपये (Moto One Power) में बिक्री के लिए मौजूद है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।

इसे भी पढ़ें: ये है 15 हजार के अंदर मिलने वाले फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

Xiaomi Redmi Note 7S स्मार्टफोन भी इस सेल में डिस्काउंट पर मिल रहा है। नोट 7एस में स्नेपड्रेगन 660 चिपसेट और 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन इस दौरान ओपन सेल पर मिलेगा, जिसे 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा।

 

हॉनर 9एन को आमतौर पर 9,999 रुपये में बेचा जाता है लेकिन यह फोन अभी 8,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पोको एफ1 का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये के बजाय 18,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा 3,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है।

 

बता दें कि Asus 6Z, Black Shark 2 और iPhone 8 Plus समेत अन्य स्मार्टफोन पर ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है।

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत