ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आज कहा कि उसने दिग्गज कंपनी माईक्रोसॉफ्ट, ईबे व टेनसेंट से 1.4 अरब डालर का कोष जुटाया है। किसी भारतीय इंटरनेट कंपनी के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा वित्तपोषण है। इस वित्तपोषण के साथ फ्लिपकार्ट का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 11.6 अरब डालर हो गया है और प्रमुख अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी माईक्रोसॉफ्ट रणनीतिक निवेशक के रूप में इस बाजार में शामिल हुई है।
फ्लिपकार्ट के मौजूदा निवेशकों में टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, नेसपर्स ग्रुप, एक्सेल पार्टनर्स व डीएसटी ग्लोबल है। फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा है, 'फ्लिपकार्ट ग्रुप ने दुनिया की तीन प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों टेनसेंट, ईबे व माईक्रोसॉफ्ट से कुल 1.4 अरब डालर जुटाए हैं।’ चीन की टेनसेंट के पास सोशल मैसेजिंग एप वीचैट का स्वामित्व है और उसने प्रेक्टो, इबीबो आदि आनलाइन कंपनियों में निवेश कर रखा है।