नयी दिल्ली। अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली भारतीय इकाई फ्लिपकार्ट इंडिया का घाटा 2018- 19 में बढ़कर 3,836.8 करोड़ रुपये हो गया।नियामकीय दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है।
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय को भेजे दस्तावेज के मुताबिक इससे पिछले साल 31 मार्च 2018 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी को 2,063.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
इसे भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Moto G8 Plus, जानिए सभी फीचर्स और कीमत
फ्लिपकार्ट इंडिया के कारोबार से कुल आय 2018- 19 के दौरान हालांकि, 42.82 प्रतिशत बढ़कर 30,931 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वर्ष कंपनी ने 21,657.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।