बीजिंग। चीन में तूफान के कारण दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में 227 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं जबकि 88 विलंबित हुईं। मौसम में सुधार के बाद गुआंगझोउ बायून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार शाम के सात बजकर 25 मिनट तक विलंबित उड़ानों की संख्या घटकर 71 हो गईं।
गुआंगझोउ जाने वाली करीब 27 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर उतरना पड़ा।स्थानीय मौसम ब्यूरो ने कहा कि दोपहर 12 बजे तक मौसम प्रतिकूल बना रहेगा।