Kalash Yatra में शामिल श्रद्धालु का झंडा बिजली की हाईटेंशन लाइन से छुआ, दस लोग झुलसे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2024

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बरकां गांव राजा से शुरू हुई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु का झंडा बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू जाने से 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी (तिर्वा) प्रियंका बाजपेयी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। पुलिस के मुताबिक चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर बरका गांव राजा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मंगलवार से शुरू होना था, जिसको लेकर प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली जा रही थी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान यह घटना हुयी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार चल रहा है।

प्रमुख खबरें

एक मौन तपस्वी श्रीयुत श्रीगोपाल जी व्यास का स्वर्गारोहण

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की