Kalash Yatra में शामिल श्रद्धालु का झंडा बिजली की हाईटेंशन लाइन से छुआ, दस लोग झुलसे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2024

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बरकां गांव राजा से शुरू हुई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु का झंडा बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू जाने से 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी (तिर्वा) प्रियंका बाजपेयी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। पुलिस के मुताबिक चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर बरका गांव राजा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मंगलवार से शुरू होना था, जिसको लेकर प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली जा रही थी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान यह घटना हुयी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार चल रहा है।

प्रमुख खबरें

महाकुंभ में बिछड़ने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे, फेसबुक और एक्स भी करेंगे मदद

झारखंड: झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा निलंबित करने की मांग की

मेरी चीन की यात्रा काफी सफल रहेगी: ओली

यति नरसिंहानंद ने मुस्लिम सम्मेलन में हिंदुओं से हनुमान चालीसा पढ़ने का आह्वान किया