By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2025
तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी स्थित स्कूल में पांच साल की एक बच्ची शुक्रवार दोपहर दुर्घटनावश सेप्टिक टैंक में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बच्ची की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा, मैं बच्ची के माता-पिता के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से बच्ची के माता-पिता को तीन लाख रुपये की मजज प्रदान करने का आदेश दिया है।