अमेरिकी सेना में धार्मिक पहचान के साथ पांच सिख शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना में पांच सिखों को उनकी धार्मिक पहचान के साथ भर्ती होने की अनुमति दी गई है। इससे कुछ दिन पहले सेना ने नए नियम जारी कर कहा था कि पगड़ी, हिजाब पहनने वाले और दाढ़ी रखने वाले लोगों को सेना में भर्ती किया जा सकता है। रक्षा विभाग द्वारा 1981 में धार्मिक पहचान के चिह्नों पर रोक लगाए जाने के बाद अमेरिकी सशस्त्र बलों में सिखों की यह सबसे बड़ी भर्ती है। नए नियम चार जनवरी को जारी किए गए थे जिनके जरिए उन नौकरशाही बाधाओं को दूर कर दिया गया जिनसे सिखों से भेदभाव होता था।

 

सैन्य सचिव एरिक फैनिंग द्वारा जारी किए गए नए नियम ब्रिगेड स्तर पर मंजूरी वाले धार्मिक व्यवस्थापन को अनुमति देते हैं। पहले यह सचिव स्तर पर था ।सिख कोअलिशन की कानूनी निदेशक हरसिमरन कौर ने कहा कि यह एक बड़ा कदम है जो देश की समृद्ध विविधता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सेना की सभी शाखाओं में स्थाई नीति की उम्मीद करते हैं जिससे कि सभी धार्मिक अल्पसंख्यक अपवाद के बिना स्वतंत्र रूप से काम कर सकें।’’ सिख कोअलिशन के अनुसार इस धार्मिक व्यवस्थापन से अमेरिकी सेना में धार्मिक पहचान के चिह्नों के साथ काम करने वाले सिख अमेरिकी सैनिकों की संख्या कम से कम 14 हो गई है। नए नियमों के तहत धार्मिक पहचान के चिह्नों के साथ सेना में भर्ती ब्रिगेड स्तर तक हो सकती है। यह नीति अमेरिकी सेना की अन्य शाखाओं में लागू नहीं होती।

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा