छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत, जांच के आदेश

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2021

छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत, जांच के आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक निजी अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में आग लगने से कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना की जांच के आदेश रायपुर के जिलाधिकारी डॉ एस भारती दासन ने दिए हैं। अधिकारियों को शहर के सभी कोविड अस्पतालों में सुरक्षा जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि रायपुर के ‘राजधानी अस्पताल’ में शनिवार को आग लग गई थी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना में पांच मरीजों की मौत हुई है। एक की मौत झुलसने से और अन्य की दम घुटने के कारण मौत हुई।’’ उन्होंने बताया कि अस्पताल के मालिकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 66 वरिष्ठ अधिकारियों का अचानक हुआ तबादला

अस्पताल के सुपरवाइजर ने वॉर्ड से धुआं निकलते देखा और अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। दमकल कर्मियों और अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला।

 इसे भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पार्टी प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं : माकपा

तिकरापारा के थानाधिकारी संजीव मिश्रा ने कहा,‘‘ टिकरापारा पुलिस थाना अंतर्गत पचपेड़ी नाका में बने राजधानी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कोविड-19 वॉर्ड में शाम साढ़े चार बजे आग लग गई, जिस पर दमकल कर्मियों ने 20 मिनट में काबू पा लिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मरने वालों के परिवार को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।

प्रमुख खबरें

PBKS vs RCB Highlights: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी मात

Ravindra Jadeja बनना चाहते हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, अश्विन से कही दिल की बात

IPL 2025: बीसीसीआई पर बिफरे वीरेंद्र सहवाग, दिग्वेश राठी के बैन पर उठाए सवाल

GT vs MI, IPL 2025 Eliminator: अगर बारिश के कारण मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला धुल गया तो कौन होगा विजेता? जानें यहां