चीन के ग्वांग्झू शहर में शनिवार को आए तूफान में पांच लोगों की मौत हो गई और 140 से अधिक कारखानों की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
चीन मौसम प्रशासन ने कहा कि अपराह्न करीब तीन बजे ग्वांग्झू जिले के बाइयूं में तूफान आया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि अधिकारियों ने बताया है कि पांच लोगों की मौत होने के अलावा 33 लोग घायल हुए हैं जबकि 141 कारखानों की इमारतों को नुकसान हुआ है। ग्वांग्झू के अन्य हिस्सों के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई थी। ऐसी अपुष्ट रिपोर्ट हैं कि दोपहर बाद शहर के दूसरे जिले में दूसरा तूफान आया।