America के मिनेसोटा में गोलीबारी में पांच अधिकारी घायल; संदिग्ध गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2023

अमेरिकी राज्य मिनेसोटा में बृहस्पतिवार को प्रिंस्टन शहर के पास गोलीबारी की एक घटना में पांच अधिकारी घायल हो गए। हमले में शामिल संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रॉबिन्सडेल के पुलिस प्रमुख जॉन एल्डर ने बताया तीन अधिकारियों को मिनियापोलिस उपनगर में रॉबिन्सडेल के नॉर्थ मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो को सेंट क्लाउड के एक अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि घायल अधिकारियों की हालत खतरे से बाहर है। एल्डर ने बताया कि फिलहाल उन्हें यह जानकारी नहीं है कि घायल अधिकारी किस विभाग से हैं लेकिन वे विभिन्न एजेंसियों से जुड़े हैं।

बेंटन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि प्रिंस्टन से कुछ मील पश्चिम में स्थित ग्लेनडोरैडो टाउनशिप में हुई एक ‘‘महत्वपूर्ण घटना’’ के संबंध में उसे कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।

बयान में कहा गया है कि आम जनता के लिए कोई खतरा नहीं है, हालांकि लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहना चाहिए। ‘केएमएसपी-टीवी’ पर प्रसारित फुटेज में घटनास्थल पर सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े वाहन और अधिकारी दिखाई देते हैं। यह क्षेत्र मिनियापोलिस से करीब 80 किमी उत्तर पश्चिम में है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: सर्दियों का सुपरफूड बाजरा है विटामिन और मिनरल्स का खजाना, रोजाना खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे

बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी मत करना ये मॉड इस्तेमाल, जानें पूरी जानकारी

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद