जयपुर में पांच विदेशी नागरिक मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2024

राजस्थान पुलिस ने यहां बुधवार को तीन महिलाओं समेत पांच विदेशी नागरिकों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि सूचना मिलने पर उसने रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक फ्लैट पर छापा मारा और आरोपियों को 47 ग्राम कोकीन (मादक पदार्थ) के साथ पकड़ा।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान इमानुएल (तंजानिया), मोहम्मद (मिस्र), एंतोनिया (तंजानिया), पॉलीन और प्रिसिला (दोनों केन्या से) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये लोग किराए के फ्लैट में रह रहे थे तथा कॉलेजों और अन्य स्थानों पर विक्रेताओं को छोटे पैकेट में मादक पदार्थ पहुंचाते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

प्रमुख खबरें

Hanu-Man sequel | हनु-मान सीक्वल में कंटारा स्टार ऋषभ शेट्टी हनुमान की भूमिका में चमके, पहला पोस्टर जारी

Ayodhya Deepotsav 2024 | आपने जो भी मांगा, हमने पूरा किया, अब आपकी बारी है, अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का ये बयान बना चर्चा का विषय

मात्र 2 रोटी के कारण के कारण शख्स हुआ खून का प्यासा, साथ काम करने वाले कर्मचारी को छत से दिया धक्का, मौत

Israel Airstrikes on Gaza: बिछा दीं लाशें, इजरायल का गाजा पर भयंकर हमला