मप्र में पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत, न्यायिक जाँच होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2017

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में किसान आंदोलन हिंसक होने के कारण पुलिस की ओर से की गयी फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गयी। राज्य सरकार ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं और प्रशासन ने पिपल्या मंडी पुलिस थाना क्षेत्र में आज कर्फ्यू लगा दिया। इसके साथ ही जिले के अन्य इलाकों में निषेधात्मक आदेश लागू किया गया है। मंदसौर जिला कलेक्टर ने कहा, ‘‘जिले के पिपल्यामंडी पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है तथा जिले के शेष पुलिस थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गयी है।’’

 

हालांकि जिला कलेक्टर ने इन खबरों से इनकार किया कि आंदोलन कर रहे किसानों को नियंत्रित करने के लिए पिपल्यामंडी पुलिस थाना क्षेत्र के भाई पार्शनाथ इलाके में पुलिस ने गोलीबारी की। उन्होंने कहा, ‘‘किसान आंदोलन में आज दोपहर किसानों की मौत होने के बारे में मुझे कोई सूचना नहीं है।’’ उल्लेखनीय है कि कृषि उत्पादों के उचित मूल्य और अन्य मांगों को लेकर किसान गत एक जून से पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी