जापान के परमाणु प्रतिष्ठान में पांच कर्मचारी विकिरण की चपेट में आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2017

तोक्यो। जापान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा कि यहां के एक परमाणु प्रतिष्ठान में पांच कर्मचारी विकिरण के संपर्क में तब आ गए जब उपकरण निरीक्षण के दौरान अत्याधिक रेडियोधर्मी साम्रगी वाला एक बैग टूट गया। इस प्रतिष्ठान में प्लूटोनियम रखा जाता है। सरकारी एजेंसी ने कहा कि घटना मंगलवार को ओआराई रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट सेंटर में हुई। इस संस्थान में परमाणु ईंधन पर अध्ययन किया जाता है और उसमें बेहद अधिक विषैले प्लूटोनियम का इस्तेमाल होता है। हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

 

एजेंसी ने कहा कि शुरूआती जांच में पाया गया कि पांचों व्यक्तियों के हाथ-पैर इससे प्रभावित हुए हैं और उनमें से तीन ने इसे सांस के साथ भीतर ले लिया है। जापान के एनएचके टेलीविजन ने बुधवार को कहा कि एजेंसी की शुरूआती खबरों के विपरीत एक व्यक्ति का इससे प्रभावित होने का स्तर सैकड़ों गुना अधिक था। एजेंसी ने कहा कि कर्मचारियों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कोई लक्षण नहीं दिखे।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी